
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) ने हिंसक रूप ले लिया। किसानों ने दिल्ली के कई स्थानों पर जमकर बवाल काटा और पुलिस से उनकी कई झड़पें हुई। इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा एहितियातन कई मैटरो स्टेशनों को बंद कर दिया गया और दिल्ली के बार्डरों पर इंटरनैट सेवा भी बंद कर दी गई।
अब दिल्ली पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के अलग अलग थानों में उपद्रवियों के खिलाफ बीते दिन हुई Violence को लेकर अब तक Police ने 22 FIR दर्ज की हैं, जबकि करीब 100 के आसपास पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस CCTV फुटेज के जरिए अब हुड़दंगियों की पहचान करने में जुटी है। बुधवार को Singhu Border के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











