चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): अनोखे अंदाज में शहरवासियों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने वाले चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई व पंजाबी सिंगर भूपिंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें यह संक्रमण कहां से आया फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। वह सेक्टर-23 स्थित ट्रैफिक पार्क में तैनात थे।ट्रैफिक पार्क को सैनिटाइज किया गया है,वहीं एएसआई को जीएमएसएच-16 में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। कोरोना काल में भूपिंदर ने शहर के अलग-अलग सेक्टर्स में पेट्रोलिंग करते हुए ‘कोरोना से बचना है तो घर में ही रहें’ गाना गाकर लोगों को न सिर्फ घर में रहने की अपील की बल्कि इस तनाव भरे वक्त में उनका उत्साह भी बढ़ाया।
गाकर करते हैं ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक
साल 1987 से भूपिदंर सिंह चंडीगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहें हैं लेकिन 2012 में वो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में आ गए थे। वह अब तक 20 से ज्यादा गाने लिख व गा चुके हैं। उनके सभी गाने ट्रैफिक नियमों से संबंधित हैं। जिस जगह भूपिंदर सिंह खड़े होते हैं वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। लोग भी भूपिंदर सिंह के इस अंदाज को काफी सराहते हैं। लोगों के मुताबिक उनका मनोरंजन भी हो जाता है और वो जागरूक भी होते हैं। बता दें, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस हमेशा से अपनी सख्ती के लिए जानी जाती है लेकिन यह ट्रैफिक पुलिस का दूसरा रूप है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------