
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab weather update : पंजाब में रविवार को एक बार फिर ठंड ने अपना असर दिखाया। कई जिलों में शीत लहर के चलते सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी महसूस की गई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली और अधिकतर इलाकों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार फिरोजपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने 26 से 30 जनवरी तक राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा। उत्तर और पूर्वी पंजाब के जिलों—पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और एसएएस नगर (मोहाली)—में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।
Punjab weather update : 27 जनवरी को प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और संगरूर सहित कई जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण-पश्चिमी पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा का अनुमान है। 28 जनवरी को उत्तर और पूर्वी पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। वहीं 29 और 30 जनवरी को पूरे पंजाब में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी है कि वे आगामी दिनों के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं और विशेष रूप से 27 जनवरी को संभावित बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए सतर्कता बरतें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





