
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Visa Free Countries for Indian Passport : जापान का वैध वीजा अब केवल जापान घूमने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय यात्रियों के लिए एक मजबूत “ट्रस्ट सिग्नल” बन गया है। जापान की सख्त वीजा जांच प्रक्रिया के चलते कई देशों ने जापान वीजा रखने वाले भारतीय नागरिकों को वीजा-फ्री, वीजा-ऑन-अराइवल या आसान एंट्री की सुविधा देना शुरू कर दिया है। इससे मल्टी-कंट्री ट्रैवल प्लान करने वालों को न सिर्फ समय और पैसा बचेगा, बल्कि वीजा से जुड़ी झंझटों से भी राहत मिलेगी।
आमतौर पर जापान वीजा भारतीयों को 90 दिनों तक वहां रहने की अनुमति देता है, लेकिन अब इसी वीजा के आधार पर कई अन्य देशों के दरवाजे भी खुल रहे हैं। फिलीपींस में जापान वीजा धारक भारतीय 14 दिनों तक बिना अलग वीजा के प्रवेश कर सकते हैं, जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। सिंगापुर में कम से कम एक महीने के वैध जापान वीजा पर 96 घंटे तक वीजा-फ्री ट्रांजिट या स्टॉपओवर की सुविधा मिलती है। ताइवान में विशेष ट्रैवल ऑथराइजेशन के साथ 90 दिनों की अवधि में कई बार 14-14 दिन तक रुकने की अनुमति है। वहीं जॉर्जिया में 180 दिनों में 90 दिन, मोंटेनेग्रो में 30 दिन और मेक्सिको में 180 दिनों तक बिना अलग वीजा के एंट्री मिल सकती है। इसके अलावा यूएई भी जापान वीजा वाले भारतीयों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देता है।
Visa Free Countries for Indian Passport : यह नीति एशिया, यूरोप, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना रही है। सबसे खास बात यह है कि इन सुविधाओं के लिए अलग से वीजा आवेदन करने की जरूरत नहीं होती—बस आपके पास वैध जापान वीजा, पर्याप्त पासपोर्ट वैलिडिटी और कन्फर्म टिकट होना चाहिए। ट्रैवल प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि इससे वीजा खर्च और प्रोसेसिंग टाइम दोनों बचते हैं। कुल मिलाकर, जापान वीजा अब भारतीय यात्रियों के लिए सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों की आसान यात्रा का गेटवे बन चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





