
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab weather update : पंजाब में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी साफ नजर आने लगा है। इसके चलते पूरे राज्य में ठंड बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा और बारिश की आशंका जताई जा रही है। बदलते मौसम ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं किसानों और यात्रियों की चिंता भी बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक पंजाब के 16 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है। जिन जिलों में बारिश के आसार हैं, उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एसएएस नगर शामिल हैं। वहीं बाकी जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट लागू रहेगा।
Punjab weather update :विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है, जिसके कारण मौसम अस्थिर बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 26 जनवरी से पूरे पंजाब में बारिश, ठंड और कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी और ज्यादा तेज होने की संभावना है। लोगों को सुबह और रात के समय सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





