
जीरकपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Mobile network down : शहर और आसपास के इलाकों में अचानक मोबाइल सिग्नल कमजोर पड़ने से हजारों यूजर्स को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद आई इस तकनीकी खराबी के चलते लोग न तो ठीक से कॉल कर पाए और न ही इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल कर सके। नेटवर्क फेल होने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
सिग्नल की समस्या इतनी गंभीर थी कि कई इलाकों में मोबाइल फोन पूरी तरह नेटवर्क से बाहर हो गए। लोगों ने बताया कि आपात स्थिति में पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी जरूरी सेवाओं से संपर्क करने में भी भारी दिक्कत आई। इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई।
Mobile network down : नेटवर्क बाधित होने का असर कामकाज पर भी साफ दिखाई दिया। दफ्तरों में बिजनेस कॉल ठप रहीं, दुकानदारों के डिजिटल पेमेंट अटक गए और ऑनलाइन मीटिंग्स बाधित हो गईं। ऑनलाइन काम करने वाले फ्रीलांसरों और कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं छात्रों ने भी शिकायत की कि कमजोर नेटवर्क के कारण उनकी ऑनलाइन क्लास और पढ़ाई प्रभावित हुई।
परेशानी से जूझ रहे कई उपभोक्ताओं ने अपने-अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स की हेल्पलाइन पर संपर्क किया, लेकिन अधिकांश लोगों को तुरंत कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं मिला। देर तक नेटवर्क बहाल न होने से लोगों में नाराजगी देखने को मिली और मोबाइल सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





