
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट)- Roads Closed in Himachal : लगातार हो रही बारिश और भारी बर्फबारी ने पहाड़ी राज्यों में हालात बिगाड़ दिए हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह मौसम बड़ी मुसीबत बन गया है। कई इलाकों में सड़कें बंद होने से यातायात ठप है और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो से तीन फुट तक बर्फ जम चुकी है। कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी करीब एक फुट बर्फबारी दर्ज की गई है। भारी हिमपात के कारण पेड़ गिरने, भूस्खलन और सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमने से कई नेशनल हाईवे और संपर्क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को भी सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा है, जबकि उधमपुर के जखानी चौक पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी साफ दिख रहा है। श्रीनगर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानों को रद्द या अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर NOTAM और श्रीनगर में खराब मौसम के चलते उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

Roads Closed in Himachal : हिमाचल प्रदेश में हालात और भी गंभीर बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में चार नेशनल हाईवे सहित कुल 535 सड़कें बंद हैं। बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन लगातार बर्फबारी राहत कार्यों में बाधा बन रही है। अब तक राज्य को करीब छह करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
उत्तराखंड के नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों में कई वाहन और यात्री बर्फ में फंस गए। जिला आपदा प्रबंधन और SDRF की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाकर अब तक 20 से 25 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रह सकती है, ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





