
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Realme P4 Power 5G : भारत के स्मार्टफोन बाजार में बैटरी बैकअप की सबसे बड़ी समस्या को खत्म करने के इरादे से रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G लॉन्च करने जा रही है। यह दमदार डिवाइस 29 जनवरी को भारत में दस्तक देगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल 10,001mAh बैटरी है, जो इसे व्यावसायिक रूप से उपलब्ध इतनी बड़ी बैटरी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बनाती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन के साथ यूजर्स को पावर बैंक और चार्जिंग केबल पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आमतौर पर बड़ी बैटरी वाले फोन भारी और मोटे होते हैं, लेकिन रियलमी ने इस सोच को बदल दिया है। Realme P4 Power 5G में Silicon-Carbon Anode टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ज्यादा एनर्जी डेंसिटी मिलती है और वजन भी नहीं बढ़ता। यही वजह है कि 10,001mAh की बैटरी होने के बावजूद यह फोन सिर्फ 219 ग्राम वजन और 9.08mm मोटाई के साथ अपनी कैटेगरी में दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया जा रहा है।
Realme P4 Power 5G : सुरक्षा और मजबूती के मामले में भी यह डिवाइस काफी आगे है। यह दुनिया का पहला 10,000mAh से ज्यादा बैटरी वाला फोन है जिसने Military-Grade Shock Tests पास किए हैं और इसे TÜV Rheinland 5-Star Certification भी मिली है। फोन में 5-लेयर बैटरी सेफ्टी सिस्टम दिया गया है, जिससे यह -30°C की ठंड से लेकर 56°C की भीषण गर्मी में भी सुरक्षित तरीके से काम कर सकता है।
लंबे समय तक बैटरी परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए इसमें Titan Long-Life Algorithm दिया गया है, जो हजारों चार्जिंग साइकिल के बाद भी बैटरी हेल्थ को सुरक्षित रखता है। कंपनी फोन के साथ 4 साल की बैटरी हेल्थ वारंटी दे रही है, जिसमें 80% से ज्यादा बैटरी हेल्थ बनाए रखने का दावा किया गया है। रियलमी का कहना है कि यह फोन 8 साल के बैटरी हेल्थ स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लॉन्च के बाद Realme P4 Power 5G को Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





