
नंद्याल (वीकैंड रिपोर्ट)- Andhra Pradesh Accident : आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नेल्लोर से हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट बस का अगला दाहिना टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई सामने से आ रही एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।
हादसा रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुआ। नंद्याल के एसपी सुनील श्योरान के अनुसार, टायर फटने के बाद चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क के दूसरी ओर जाकर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर के बाद लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया।
Andhra Pradesh Accident : बस में कुल 36 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में चार यात्रियों को मामूली फ्रैक्चर की चोटें आई हैं, जिन्हें नंद्याल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्भाग्यवश, इस हादसे में बस चालक, ट्रक चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुरनूल से आरएफसीएल और एफसीएल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





