
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Visa Free Countries for Indians : हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 (Henley Passport Index 2026) की ताज़ा रिपोर्ट जारी हो गई है और भारतीय यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर लेकर आई है। इस साल ग्लोबल मोबिलिटी के मामले में भारतीय पासपोर्ट की ताकत में सुधार दर्ज किया गया है। रैंकिंग में भारत ने 5 पायदान की छलांग लगाते हुए 80वां स्थान हासिल किया है। इसका मतलब यह है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा अब पहले के मुकाबले थोड़ी और आसान हो गई है।
वर्तमान में भारतीय पासपोर्ट धारक दुनिया के 55 देशों में वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल/ETA की सुविधा के साथ यात्रा कर सकते हैं। यह बढ़त भारत की वैश्विक स्वीकार्यता और कूटनीतिक रिश्तों में सुधार को दर्शाती है।
Visa Free Countries for Indians : दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (2026)
पहला स्थान: सिंगापुर (192 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच)
दूसरा स्थान: जापान और दक्षिण कोरिया (188 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच)
तीसरा स्थान: डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, स्पेन और लक्जमबर्ग (186 गंतव्यों तक पहुंच)
भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री वाले प्रमुख देश
अंगोला, बारबाडोस, भूटान, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, डोमिनिका, फिजी, ग्रेनाडा, हैती, जमैका, कजाकिस्तान, किरिबाती, मकाऊ (SAR चीन), मलेशिया, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मोंटसेराट, नेपाल, फिलीपींस, रवांडा, सेनेगल, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस, थाईलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो, वानुअतु।
वीजा-ऑन-अराइवल / ETA सुविधा वाले देश
बुरुंडी, कंबोडिया, केप वर्डे, कोमोरो, जिबूती, इथियोपिया, गिनी-बिसाऊ, इंडोनेशिया, जॉर्डन, केन्या (ETA), लाओस, मेडागास्कर, मालदीव, मार्शल आइलैंड्स, मंगोलिया, मोजाम्बिक, म्यांमार, नीयू, पलाऊ, कतर, समोआ, सेशेल्स (ETA), सिएरा लियोन, श्रीलंका, सेंट किट्स एंड नेविस (ETA), सेंट लूसिया, तंजानिया, तिमोर-लेस्ते, तुवालु, जिम्बाब्वे।
ध्यान रखें: यात्रा से पहले संबंधित देश की आधिकारिक वेबसाइट या दूतावास से वीजा नियम जरूर जांच लें, क्योंकि नीतियां समय-समय पर बदलती रहती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





