
झज्जर (वीकैंड रिपोर्ट)- Congress MLA Kuldeep Vats Bomb Threat : हरियाणा से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे फोन कॉल के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस को सौंप दी है और कॉल की रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों को दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने विधायक कुलदीप वत्स को करीब तीन दिन पहले फोन किया था। कॉल करीब 11 मिनट 27 सेकेंड तक चली, जिसमें आरोपी ने लगातार गंदी गालियां दीं और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया है।

विधायक के मुताबिक आरोपी ने फोन पर कहा,
“इस देश का कल्याण तभी होगा, जब सारे सांसद और विधायक को एक छत के नीचे बैठाकर बम से उड़ा दिया जाए।”
कुलदीप वत्स ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है, इसलिए उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।
Congress MLA Kuldeep Vats Bomb Threat : विधायक ने एक नोट जारी कर दावा किया कि आरोपी ने कई अन्य नेताओं को भी जान से मारने की धमकी दी है, जिनमें हांसी विधायक विनोद भयाना, संपत सिंह, दलबीर किरमाणा, पवन लाठर, कप्तान चेयरमैन जुलाना, दिलबाग सिंह हुड्डा, नरेश सैरवाल (उकलाना विधायक), रणधीर पनिहार, संजय सतलोक, बलराज कुंडू (पूर्व विधायक), सुभाष सुधा (मानेसर विधायक) और दिग्विजय चौटाला के नाम शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की पहचान व लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





