
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab School Timing Changed : पंजाब में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। यह नया समय 16 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा।
पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। वहीं मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक खुले रहेंगे। यह आदेश पंजाब सरकार की सचिव अनिंदिता मित्रा द्वारा जारी किया गया है। सरकार का कहना है कि घना कोहरा और शीतलहर बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है, इसलिए यह फैसला एहतियातन लिया गया है।
Punjab School Timing Changed : राज्य के कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है और ठंड के चलते बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके। सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





