
प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- Satua Baba Controversy : माघ मेले में इस बार सतुआ बाबा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पहले उनकी डिफेंडर कार के साथ वायरल तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और अब बाबा को पोर्श कार में घूमते देखा गया है। इन तस्वीरों और वीडियो को लेकर इंटरनेट पर जमकर बहस छिड़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि साधु-संतों को इतनी लग्ज़री गाड़ियों की क्या ज़रूरत है?
सोशल मीडिया पर बाबा का जवाब
विवाद बढ़ने के बाद सतुआ बाबा ने देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस वीडियो में वह कभी ठेले पर बैठे नजर आते हैं, कभी ऊंट की सवारी करते दिखते हैं और फिर डिफेंडर कार में दिखाई देते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्राइवेट जेट में सफर करते नजर आए।
पोर्श कार में नजर आए बाबा
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब बाबा माघ मेले में पोर्श कार में घूमते दिखे। इस पर एनडीटीवी से बातचीत में सतुआ बाबा ने कहा,
“ये संसाधन भोगियों के नहीं, योगियों के हैं।”
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा,
“एक समय था जब सत्ता में रहते हुए प्राइवेट जहाजों में नाच-गाने होते थे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौर है, जब सनातन का डंका देश-दुनिया में बज रहा है।”
Satua Baba Controversy : सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सतुआ बाबा के इन बयानों और शाही अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर बहस को और तेज कर दिया है। कई लोग इसे साधु-संतों की परंपरागत जीवनशैली के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि बाबा का कहना है कि आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल करना गलत नहीं है। माघ मेले में सतुआ बाबा की मौजूदगी और उनके बयानों ने साफ कर दिया है कि वह आलोचनाओं से पीछे हटने वाले नहीं हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





