
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Social Security Rules : आज एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है,जो देशभर के डिलीवरी बॉयज़ और राइडर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ज़ोमैटो, स्विगी, बल्किंट, रैपिडो आदि सभी कंपनियों काम करने वाले डिलीवरी बॉयज या पार्ट टाइम वर्करों के लिए सरकार ने सोशल सिक्योरिटी रूल्स जारी किए हैं।
अब यह कंपनियां अपनी वर्करौं को टाइमर या कांट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले कर्मी कहकर सोशल सिक्योरिटी देने से पीछा नहीं छुड़ा पाएंगी। केंद्र सरकार की लेबर मिनिस्ट्री ने उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी रूल्स जारी कर दिए हैं। यह कदम उन सभी कामगारों के संघर्ष का नतीजा है, जो रोज़गर में असुरक्षा और सुविधाओं की कमी से जूझ रहे थे।
Social Security Rules : इन नए नियमों का उद्देश्य डिलीवरी और राइड-शेरिंग जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर कार्यरत कर्मियों को बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। अब इनके पास बीमा, सेवानिवृत्ति सुरक्षा तथा अन्य लाभों तक पहुँच को लेकर स्पष्ट रूपरेखा तैयार होगी। सरकार का कहना है कि इससे उनके काम करने की स्थिति स्थिर होगी और भविष्य में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने में उन्हें सहायता मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने इस पहल को श्रमिकों के अधिकारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। डिलीवरी बॉयज़ और राइडर्स ने लंबे समय से अपने काम की कठिनाइयों और असुरक्षित हितों के बारे में आवाज़ उठाई थी। आज यह घोषणा उनके लिए राहत की ख़बर बनी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





