
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर के बीच घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार बठिंडा 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। पहाड़ों में जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ नजर आ रहा है, जिससे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग ने 12 से 15 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि बॉर्डर एरिया वाले कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी लागू है। पटियाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री और पंजाब के अधिकतर जिलों में तापमान 6 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है।
Punjab Weather Update : विशेषज्ञों के मुताबिक दोपहर में धूप निकलने से मौसम थोड़ा सामान्य हो रहा है, लेकिन जालंधर जैसे जिलों में दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री से अधिक का अंतर देखा जा रहा है। यह बदलाव स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। अचानक मौसम बदलने से सर्दी, खांसी और वायरल जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। लगातार धूप निकलने से वातावरण की ठंडक धीरे-धीरे कम होगी और तापमान 6 से 7 डिग्री तक पहुंच सकता है। अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री के करीब पहुंचने के आसार हैं। इधर, लोहड़ी पर्व से पहले बढ़ी ठंड ने त्योहार का मजा और भी बढ़ा दिया है। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं। लकड़ी और कोयले के बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





