
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Assembly Election 2027 : पंजाब कांग्रेस के भीतर लंबे समय से चल रही अंदरूनी खींचतान एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गई है। इस बार विवाद सीधे तौर पर 2027 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ताज़ा बयान ने पार्टी की रणनीति पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस पार्टी 2027 का पंजाब विधानसभा चुनाव बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी हैं और पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर अघोषित रेस चलती दिखाई दे रही थी।
बीते कुछ महीनों में कई वरिष्ठ नेताओं के बयानों से यह साफ झलक रहा था कि पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर महत्वाकांक्षाएं तेज हो चुकी हैं। कभी कोई नेता खुद को 2027 के लिए तैयार बताता नजर आया तो कभी कोई खुद को रेस से बाहर बताते हुए भी संकेत देता दिखा। इसी बीच डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी थी, जिसमें मुख्यमंत्री की कुर्सी को ‘500 करोड़ के अटैची केस’ से जोड़ा गया था। हालांकि बाद में इस बयान का खंडन हुआ, लेकिन तब तक यह कांग्रेस की अंदरूनी कलह का प्रतीक बन चुका था।
Punjab Assembly Election 2027 : पार्टी के कई बड़े चेहरे — पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग — सभी कभी न कभी 2027 की सियासी चर्चा में रहे हैं। राजा वड़िंग ने खुद कहा था कि वह 2027 के लिए तैयार हैं, लेकिन ड्रग्स और गैंगस्टरिज्म के खिलाफ लड़ाई को कुर्सी से ज्यादा अहम बताया था।
ऐसे माहौल में भूपेश बघेल का यह ऐलान पार्टी की अंदरूनी खींचतान पर ब्रेक लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब नेतृत्व विवाद से बचते हुए संगठन और मुद्दों के दम पर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बना रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





