
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Arjun Tendulkar Wedding : क्रिकेट जगत से एक खास खबर सामने आई है। विश्व के महानतम बल्लेबाजों में शुमार Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar 5 मार्च को सानिया चंडोक के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, शादी से जुड़ी रस्में 3 मार्च से शुरू होंगी और मुख्य समारोह 5 मार्च को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह निजी रहेगा, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : शिखर धवन के घर फिर बजेगी शहनाई: जानें कौन है उनकी होने वाली दुल्हन
सानिया चंडोक जाने-माने कारोबारी रवि घई की पोती हैं। वह एक सफल एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ क्वालिफाइड वेटरनरी टेक्नीशियन भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन और सानिया ने पिछले साल अगस्त में सगाई की थी, जो परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई थी।

Arjun Tendulkar Wedding : क्रिकेट करियर की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज और उपयोगी लोअर-ऑर्डर बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में Indian Premier League के तहत Mumbai Indians से Lucknow Super Giants में ट्रेड किया गया है। इससे पहले अर्जुन ने साल 2022 में गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था, जहां अपने पहले फर्स्ट-क्लास मैच में उन्होंने 207 गेंदों पर 120 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, IPL टेलीकास्ट पर लगाया बैन

अर्जुन को साल 2021 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, हालांकि चोट के कारण वह उस सीजन में मैदान पर नहीं उतर सके थे। अब शादी और करियर—दोनों मोर्चों पर अर्जुन के लिए यह साल खास रहने वाला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





