
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Govt Employees Promotion : पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के हित में एक अहम कदम उठाते हुए लोक संपर्क विभाग (Public Relations Department) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, जिसके तहत अधिकारियों को उच्च पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : पंजाब की राजनीति में भूचाल! एक और नई पार्टी की एंट्री तय, चुनाव आयोग से होगी अहम बैठक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिखा नेहरा को ज्वाइंट डायरेक्टर, इन्फॉर्मेशन के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं, नरिंदर पाल सिंह जगदेव और शेरजंग सिंह हुंदल को डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। इन पदोन्नतियों के साथ ही विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिलहाल, शिखा नेहरा और नरिंदर पाल सिंह जगदेव चंडीगढ़ स्थित लोक संपर्क विभाग के मुख्यालय में कार्यरत हैं, जहां वे क्रमशः डिप्टी डायरेक्टर और आईपीआरओ (IPRO) के पदों पर सेवाएं दे रहे थे। वहीं, शेरजंग सिंह हुंदल अमृतसर में जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नगर निगम चुनाव से पहले BJP का बड़ा संगठनात्मक फैसला, इन शहरों के लिए इंचार्ज और को-इंचार्ज नियुक्त, पढ़ें

Punjab Govt Employees Promotion : सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक में अधिकारियों के कार्य प्रदर्शन, अनुभव और वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए लिया गया। सरकार के इस फैसले से न केवल संबंधित अधिकारियों में उत्साह है, बल्कि विभाग के कामकाज में भी नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। पंजाब सरकार के इस कदम को प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यक्षमता को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





