
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Haq OTT Release : इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ को सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता न मिली हो, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी और अभिनय की जमकर तारीफ की थी। अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यह चर्चित कोर्टरूम ड्रामा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।
शाह बानो बेगम के ऐतिहासिक केस से प्रेरित फिल्म ‘हक’ अब थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए की है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “घर की चार दीवारों से अदालत तक। यह सफर मजबूरी का नहीं, हिम्मत का है। 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर ‘हक’ देखें।”
Haq OTT Release : सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म शाह बानो बेगम के जीवन और उनके कानूनी संघर्ष से प्रेरित है। साल 1985 के इस ऐतिहासिक मामले ने सुप्रीम कोर्ट में तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी शाजिया (यामी गौतम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साधारण और अशिक्षित महिला है। उसकी शादी अब्बास खान (इमरान हाशमी) से होती है, जो पेशे से एक सफल वकील है। कहानी उस मोड़ पर पहुंचती है, जब अब्बास दूसरी पत्नी को घर ले आता है और बाद में शाजिया को तीन तलाक दे देता है। इसके बाद फिल्म शाजिया की अपने अधिकारों के लिए लड़ी गई कानूनी जंग को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











