
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab weather update : नए साल की शुरुआत के साथ पंजाब में ठंड का प्रकोप और तेज हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा चेतावनी के मुताबिक, आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में घना कोहरा और शीत लहर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
IMD ने 2 से 5 जनवरी 2026 तक पंजाब के लिए जिला-वार मौसम अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 2 और 3 जनवरी को कोहरे का असर सबसे ज्यादा रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाने के साथ-साथ शीत लहर और ‘कोल्ड डे’ जैसी परिस्थितियां बनने की संभावना है। खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी पंजाब के इलाकों में तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है। इसके अलावा कुछ जिलों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
Punjab weather update : मौसम विभाग का कहना है कि 4 और 5 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में मौसम में हल्का सुधार देखने को मिल सकता है, लेकिन कई जगहों पर ठंड और शीत लहर का असर बरकरार रहेगा। IMD ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें। साथ ही किसानों को भी फसलों और पशुधन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











