
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Vande Bharat Sleeper Class Train : भारतीय रेलवे ने नए साल की शुरुआत में यात्रियों के लिए खास तोहफा तैयार किया है। देश की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर क्लास’ ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 15-20 दिनों के भीतर कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ट्रेन की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा हो चुका है और अब बस उद्घाटन का इंतजार है।
जनवरी के तीसरे हफ्ते में शुभारंभ की संभावना
रेल मंत्री के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन 18 या 19 जनवरी के आसपास हो सकता है। पक्की तारीख अगले दो-तीन दिनों में घोषित की जाएगी। यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन की गई है। रेल मंत्री ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करेगी, जो रात भर की लंबी यात्राओं के लिए नया अनुभव साबित होगी।
किफायती किराया, फ्लाइट से सस्ता
Vande Bharat Sleeper Class Train : इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका किफायती किराया है। गुवाहाटी-हावड़ा (कोलकाता) की फ्लाइट का आम किराया 6,000 से 8,000 रुपये के बीच होता है, जबकि वंदे भारत स्लीपर का किराया कम रखा गया है। अनुमानित किराया इस प्रकार है:
-
3rd AC: लगभग 2,300 रुपये (खाने सहित)
-
2nd AC: लगभग 3,000 रुपये
-
1st AC: लगभग 3,600 रुपये
यानी यात्रियों को आधे या उससे भी कम दाम में लग्जरी सुविधाओं का अनुभव मिलेगा।
सफर में मिलेगा स्थानीय व्यंजनों का स्वाद
रेलवे ने खानपान को लेकर विशेष योजना बनाई है। ट्रेन में ‘रीजनल हॉस्पिटैलिटी’ पर जोर दिया गया है। गुवाहाटी से यात्रा के दौरान यात्रियों को असम के खास व्यंजन परोसे जाएंगे, जबकि कोलकाता से वापसी में बंगाली व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इसके अलावा, ट्रेन में एडवांस सेफ्टी सिस्टम, बेहतर सस्पेंशन और एरोडायनामिक डिजाइन जैसी खूबियां भी शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











