
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Nusrat Bharucha Mahakal Darshan Controversy : बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा का हालिया उज्जैन दौरा अब विवादों में घिर गया है। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की तस्वीरें सामने आने के बाद इस मामले ने धार्मिक बहस का रूप ले लिया है। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया और धार्मिक-राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि नुसरत भरूचा का किसी अन्य धर्म के मंदिर में जाकर पूजा करना शरीयत के दायरे से बाहर है। उन्होंने दावा किया कि इस्लाम में दूसरे धर्म की पूजा पद्धति अपनाने की अनुमति नहीं है। मौलाना ने अभिनेत्री से सार्वजनिक रूप से खेद जताने और धार्मिक नियमों के अनुसार प्रायश्चित करने की मांग भी की।
Nusrat Bharucha Mahakal Darshan Controversy : दरअसल, नुसरत भरूचा हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची थीं, जहां उन्होंने बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक विधि से पूजा की और जलाभिषेक भी किया। जैसे ही पूजा के ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों की राय बंट गई। एक वर्ग ने उनके धार्मिक आस्था के अधिकार का समर्थन किया, जबकि दूसरे वर्ग ने इस पर आपत्ति जताई। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान के बाद यह मामला और गरमा गया है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे व्यक्तिगत आस्था और धार्मिक स्वतंत्रता से जोड़कर भी देख रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











