
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Update : पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से दोनों राज्यों में बारिश शुरू होने की संभावना है, जो 1 जनवरी तक जारी रह सकती है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ी इलाकों तक पहुंचने के कारण देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे और हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका असर हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ा है।
इस बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर मंगलवार शाम से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल राज्य का तापमान सामान्य से लगभग 2.2 डिग्री अधिक बना हुआ है। सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरदासपुर में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Punjab Weather Update : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा जिलों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











