
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Train Ticket Discount : रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने रेलवन ऐप के जरिए जनरल यानी अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत छूट देने की योजना शुरू करने का फैसला किया है। यह सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर योजना की आगे समीक्षा की जाएगी।
रेलवे बोर्ड ने डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने की दिशा में यह अहम कदम उठाया है। फिलहाल रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है। अब आर-वॉलेट के अलावा अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से जनरल टिकट बुक करने पर भी यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Train Ticket Discount : सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने रेल यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और डिजिटल भुगतान को अपनाएं। उन्होंने बताया कि रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को समय और धन दोनों की बचत होती है, साथ ही टिकट बुकिंग प्रक्रिया सुविधाजनक और पारदर्शी बनती है।
रेलवन ऐप के जरिए यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेनों से जुड़ी जानकारी, पीएनआर स्टेटस, यात्रा की योजना, रेल मदद सेवाएं और ट्रेन में खान-पान से संबंधित सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











