
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Food delivery strike : नए साल के जश्न से ठीक पहले ऑनलाइन शॉपिंग और फूड डिलीवरी सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। 31 दिसंबर 2025 को देशभर में गिग वर्कर्स की हड़ताल के चलते Amazon, Zomato, Swiggy, Blinkit, Flipkart और Zepto जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसके साथ ही कैब और होम सर्विस से जुड़ी सेवाओं पर भी असर पड़ने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन हुई हड़ताल के बाद अब गिग वर्कर्स ने नए साल की शाम को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इस हड़ताल में डिलीवरी पार्टनर, कैब ड्राइवर और ऐप आधारित होम सर्विस से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे। यूनियनों का दावा है कि महानगरों के साथ-साथ टियर-2 शहरों में भी बड़ी संख्या में वर्कर्स काम बंद करेंगे।
Food delivery strike : गिग वर्कर्स का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में प्लेटफॉर्म कंपनियों की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके उलट काम करने वाले कर्मचारियों की आय घटती जा रही है और काम का दबाव बढ़ता जा रहा है। उनका आरोप है कि न तो उन्हें पर्याप्त वेतन मिल रहा है और न ही सुरक्षित व सम्मानजनक कार्य वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह आंदोलन इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर किया जा रहा है। यूनियन नेताओं का कहना है कि कंपनियां डिलीवरी की मांग तो बढ़ा रही हैं, लेकिन उसके अनुपात में भुगतान और सुविधाएं नहीं दी जा रहीं। वर्कर्स ने ऐप-आधारित सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि भुगतान, टारगेट और इंसेंटिव पूरी तरह मशीनों के जरिए तय किए जाते हैं, जिनमें पारदर्शिता की कमी है।
इसके अलावा, इंसेंटिव पॉलिसी में बार-बार बदलाव से उनकी आमदनी अस्थिर हो गई है, जिससे आर्थिक सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ा है। गिग वर्कर्स का कहना है कि त्योहारों, वीकेंड और पीक आवर्स में वे ही कंपनियों की रीढ़ होते हैं, बावजूद इसके उन्हें लंबे कार्य घंटे, असुरक्षित डेडलाइन और घटती कमाई का सामना करना पड़ता है। यूनियनों ने साफ किया है कि जब तक वेतन, कामकाजी हालात और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











