
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – New Year celebrations : पंजाब पुलिस ने नए साल 2026 और 31 दिसंबर की रात के स्वागत के लिए राज्य के लोगों के लिए एक बहुत ही दिलचस्प और अनोखा इनविटेशन लेटर जारी किया है। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पुलिस ने हल्के-फुल्के अंदाज में शरारती तत्वों और कानून तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। पंजाब पुलिस की तरफ से जारी इस खास पोस्टर में कहा गया है कि नए साल के जश्न के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने खास सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
इस अनोखे इनविटेशन लेटर में पंजाब पुलिस ने ‘स्पेशल ऑफर्स’ का जिक्र किया है और लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति नए साल की रात शराब पीकर गाड़ी चलाता, पब्लिक जगहों पर हंगामा करता, सड़कों पर लड़ता या कानून-व्यवस्था बिगाड़ता हुआ पाया जाता है, तो उनके पास उसके लिए कुछ खास तोहफे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











