
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Cabinet Meeting : आज चंडीगढ़ में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बैठक के फैसलों की जानकारी साझा की। कैबिनेट ने सब-तहसील बनूड़ को अपग्रेड कर ज़िला एस.ए.एस. नगर के अंतर्गत सब-डिवीजन/तहसील का दर्जा देने की मंज़ूरी दी है। इसके अलावा ज़िला होशियारपुर की सब-डिवीजन/तहसील होशियारपुर के तहत हरियाणा को सब-तहसील बनाने का फैसला भी लिया गया है।
ਅੱਜ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਪੰਜਾਬ ਕੈਬਨਿਟ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਸੱਦੀ ਗਈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕਈ ਅਹਿਮ ਫ਼ੈਸਲੇ ਲਏ ਗਏ।
ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਸਬ-ਤਹਿਸੀਲ ਬਨੂੜ ਨੂੰ ਅਪਗ੍ਰੇਡ ਕਰਕੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਐੱਸ.ਏ.ਐੱਸ. ਨਗਰ ਵਿੱਚ ਸਬ-ਡਿਵੀਜ਼ਨ/ਤਹਿਸੀਲ ਬਨੂੜ ਬਣਾਉਣ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੀ ਸਬ-ਡਿਵੀਜ਼ਨ/ਤਹਿਸੀਲ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਹੇਠ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਸਬ-ਤਹਿਸੀਲ ਬਣਾਉਣ ਦੀ… pic.twitter.com/42U7oXM3Yy
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 29, 2025
बनूड़ सब-तहसील को अपग्रेड कर अब सब-डिविजनल तहसील का दर्जा दे दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत बनूड़ सब-डिविजनल तहसील में 2 कानूनगो, 14 पटवारी और कुल 40 गांव शामिल किए गए हैं। वहीं, हरियाणा को सब-तहसील के रूप में स्थापित किया गया है। हरियाणा सब-तहसील के अंतर्गत 2 कानूनगो, 12 पटवारी और 50 गांवों को शामिल किया गया है। इस फैसले से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय लोगों को राजस्व एवं अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ पहले से अधिक आसानी से मिल सकेगा।
Punjab Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन फैसलों का मकसद प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करना तथा आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें रोजमर्रा के कामों में होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य के विकास और जनता के हित में आगे भी इसी तरह के फैसले लगातार लिए जाते रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











