
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- School Winter Vacation : पंजाब में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही स्कूलों में 1 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया है। हालांकि, मौजूदा मौसम हालात को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि यदि ठंड और ज्यादा तेज हुई तो छुट्टियों की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।
राज्यभर में गिरते तापमान और सर्द हवाओं के कारण बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल होता जा रहा है। इसी वजह से छात्र, अभिभावक और शिक्षक सर्दियों की छुट्टियों में बढ़ोतरी को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके साथ ही वायु प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी बच्चों की सेहत के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।
School Winter Vacation : वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा सरकार ने स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं, जिसके बाद पंजाब में भी छुट्टियां बढ़ाने की मांग तेज हो गई है। फिलहाल पंजाब सरकार की ओर से इस संबंध में कोई नया या आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही फैसला लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





