
मेक्सिको सिटी (वीकैंड रिपोर्ट) – Train derails, 13 killed : दक्षिणी मेक्सिको के ओक्साका राज्य में एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन का इंजन पलट गया और कई डिब्बे पलट गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। ट्रेन मेक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर को जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन पर चल रही थी। इस रेलवे लाइन को मैक्सिकन नेवी चलाती है।
मैक्सिकन नेवी के मुताबिक, ट्रेन में नौ क्रू मेंबर समेत 250 लोग सवार थे। यह हादसा चिवेला और निजांडा शहरों के बीच एक जंक्शन पर हुआ। कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रेसिडेंट क्लाउडिया शीनबाम ने सोशल मीडिया पर कहा कि पांच लोगों की हालत गंभीर है। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मृतकों के परिवारों की मदद के लिए मौके पर जाने का आदेश दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











