
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather effects: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज कुल 128 उड़ानें रद्द की गई हैं। आने वाली 64 और जाने वाली 64 शामिल हैं। इसके साथ ही 8 डाइवर्ट हैं और 30 से अधिक देरी से चल रही हैं। वैसे उत्तर भारत के साथ-साथ जम्मू में घने कोहरे का सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है। सुबह से जम्मू एयरपोर्ट पर कोई भी विमान लैंड नहीं कर पाया है। आज कुल 17 फ्लाइट्स के जम्मू पहुंचने का शेड्यूल था और लगभग इतनी ही फ्लाइट्स को जम्मू से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए उड़ान भरनी थी।
गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि,दिल्ली में मौसम ख़राब होने के कारण अपराह्न पूर्व दिल्ली से आने वाली एवं गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली ,स्पाइस जेट ,इंडिगो ,दोनों की फ्लाइट निरस्त कर दी गई है। आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर को सुबह के समय ‘वेरी डेंस फॉग’ का अलर्ट जारी किया गया था, वहीं, 30 दिसंबर को ‘डेंस फॉग’ और 31 दिसंबर को ‘मॉडरेट फॉग’ की स्थिति बनी रही. पूर्वानुमान के अनुसार 1 जनवरी को एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दिन अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











