
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Babbar Jewellers robbery : जालंधर वेस्ट क्षेत्र में चोरी और आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला शहीद बाबू लाभ सिंह नगर का सामने आया है, जहां बीती रात चोरों ने बब्बर ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 13 चोरों ने महज 10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। नकाब पहने और हाथों में दस्ताने लगाए चोरों ने शटर उखाड़ने के लिए शॉल और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया।

सुबह करीब छह बजे जब बाजार के लोगों ने दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस और दुकान मालिक को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। वहीं, दुकान मालिक ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 40 से 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने दुकान में घुसकर तिजोरी और काउंटर में रखे कीमती आभूषणों पर हाथ साफ किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











