
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- employees salaries increase : नए साल से पहले पंजाब सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने नगर काउंसिलों, नगर निगमों के साथ-साथ कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में 24 दिसंबर को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार नई वेतन दरें 1 सितंबर 2025 से लागू होंगी। यानी 1 सितंबर 2025 के बाद भर्ती होने वाले कर्मचारियों पर नया वेतनमान लागू किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने अलग-अलग श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन तय किया है। सेमी-स्किल्ड कर्मचारियों (अनस्किल्ड पद पर 10 साल का अनुभव या नया आईटीआई डिप्लोमा धारक) के लिए 12,506.40 रुपये, स्किल्ड कर्मचारियों (सेमी-स्किल्ड पद पर 5 साल का अनुभव रखने वाले जैसे लोहार, इलेक्ट्रीशियन आदि) के लिए 13,403.40 रुपये तय किए गए हैं।
वहीं, हाई-स्किल्ड कर्मचारियों (ग्रेजुएट तकनीकी डिग्री धारक, ट्रक और क्रेन ड्राइवर आदि) को 14,435.40 रुपये और अनस्किल्ड कर्मचारियों (चपरासी, चौकीदार, हेल्पर आदि) को 11,726.40 रुपये वेतन मिलेगा।
employees salaries increase : इसके अलावा स्टाफ कैटेगरी-ए (पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए आदि) के लिए 16,896.40 रुपये, स्टाफ कैटेगरी-बी (ग्रेजुएट) के लिए 15,226.40 रुपये, स्टाफ कैटेगरी-सी (अंडर ग्रेजुएट) के लिए 13,726.40 रुपये और स्टाफ कैटेगरी-डी (10वीं पास) के लिए 12,526.40 रुपये मासिक वेतन निर्धारित किया गया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











