
चांथाबुरी (वीकैंड रिपोर्ट)- Thailand Cambodia ceasefire : 20 दिन बाद थाईलैंड–कंबोडिया संघर्ष पर विराम, युद्धविराम समझौते पर हुए हस्ताक्षर
थाईलैंड और कंबोडिया ने शनिवार को सीमा विवाद को लेकर जारी सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करते हुए युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। यह समझौता स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्रभावी हो गया, जिससे बीते कई हफ्तों से तनावपूर्ण हालात पर विराम लग गया।
थाईलैंड के रक्षा मंत्री नत्थाफोन नक्रफानित और कंबोडिया के रक्षा मंत्री टी सेहा द्वारा हस्ताक्षरित इस समझौते के साथ ही करीब 20 दिनों से चल रहा संघर्ष समाप्त हो गया। इस दौरान दोनों देशों में कुल 101 लोगों की जान गई, जबकि पांच लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए।
Thailand Cambodia ceasefire : सैन्य गतिविधियों पर रोक, 18 सैनिक होंगे रिहा
समझौते के तहत दोनों देशों ने आगे किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई न करने और एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र का सैन्य उद्देश्यों के लिए उल्लंघन न करने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही थाईलैंड ने कंबोडिया के 18 सैनिकों को रिहा करने पर भी सहमति दी है। इन सैनिकों को जुलाई में हुए 72 घंटे के संघर्ष के दौरान बंदी बनाया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











