
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Weather Update : पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। कोहरे का असर लगातार बना हुआ है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।
इसी बीच पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन घंटों के भीतर अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, संगरूर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) और तरनतारन जिलों के कुछ हिस्सों में बेहद घना कोहरा छा सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन बेहद सावधानी से चलाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर संपर्क करें।
Punjab Weather Update : वहीं, मौसम विभाग ने भी 31 दिसंबर तक के लिए मौसम को लेकर अहम चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच घने कोहरे के साथ शीत लहर चलने की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











