
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Face recognition for exam entry : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित JEE, NEET और UGC-NET जैसी बड़ी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अब परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी या इम्पर्सनेशन (दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने) को रोकने के लिए लाइव फोटो और फेस रिकॉग्निशन अनिवार्य कर दिया गया है।
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब एन.टी.ए. की हर परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरते समय छात्र को अपनी ताजा लाइव फोटोग्राफ अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही छात्र को नवीनतम फोटोग्राफ की स्कैन इमेज (JPEG/ JPG फॉर्मेट) भी जमा करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आवेदन फॉर्म भरने वाला छात्र ही परीक्षा देने केंद्र पर आए। पुराने सालों की फोटो अब स्वीकार नहीं की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर डबल चेक प्रणाली लागू की जाएगी। फेस रिकॉग्निशन बायोमैट्रिक तकनीक के जरिए छात्र की पहचान की जाएगी, और इसके लिए विभाग ने टैंडर भी जारी किया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में CCTV और AI तकनीक का उपयोग कर हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकांश ऑब्जर्वर सरकारी संस्थानों से होंगे, जिससे व्यवस्था की विश्वसनीयता बनी रहे।
Face recognition for exam entry : डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के लिए ई-केवाईसी नियम भी लागू किया गया है। आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए UIDAI के केंद्रीय डेटा रिपॉजिटरी से छात्र के नाम, जन्म तिथि और फोटो का मिलान किया जाएगा। चूंकि आधार में माता-पिता का नाम नहीं होता, छात्र को इसे ऑनलाइन फॉर्म में अलग से भरना होगा।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि छात्रों को सुविधा देने के लिए उन्हें उनके निवास स्थान से अधिक दूर के परीक्षा केंद्र पर नहीं भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग अब यह भी शोध कर रहा है कि IIT जैसे संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्र कितने कोचिंग के माध्यम से तैयार होते हैं और कितने बिना कोचिंग के आते हैं। इसके लिए JEE Main और Advanced का डेटा खंगाला जा रहा है, ताकि भविष्य में कोचिंग सेंटर्स पर छात्रों की निर्भरता कम की जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











