
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Akshay Khanna has dropped out of Drishyam 3 : अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 आने वाली है। अब खबर आई है कि अक्षय खन्ना फिल्म से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने छावा और धुरंधर की सफलता के बाद अपनी फीस इतनी बढ़ा दी है जिससे दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर्स का बजट हिलने लगा। निर्माता कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने को कंफर्म किया है। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय के रवैये पर सवाल उठाया और उनकी आलोचना की है।
कुमार मंगत ने आखिरी समय पर फिल्म को छोड़ने पर उनके गैर-पेशेवर रवैया पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अब अभिनेता पर मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं। धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की तारीफ होने और फिल्म की सफलता को लेकर कुमार मंगत ने अक्षय पर नाराजगी जाहिर की। निर्माता ने अक्षय की पिछली सफल फिल्मों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ध्यान देने वाली बात ये भी है कि दृश्यम फ्रैंचाइज में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। ‘छावा’ विक्की कौशल की फिल्म है, जिसमें अक्षय भी हैं। यही बात ‘धुरंधर’ पर भी लागू होती है। ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की फिल्म है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











