
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – High level Congress meeting in Delhi : दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग के लिए शशि थरूर भी पहुंचे हैं। वे इससे पहले कांग्रेस की दो बड़ी मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। इंदिरा भवन में हो रही इस मीटिंग में कांग्रेस शासित राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (PCCs) के प्रेसिडेंट भी मौजूद हैं। बिहार चुनाव में हार के बाद यह पहली मीटिंग है। मीटिंग के एजेंडा के मुताबिक, कांग्रेस नेता जी रामजी बिल पर सरकार के खिलाफ पार्टी के एक्शन प्लान पर चर्चा करेंगे। मीटिंग में राहुल गांधी, कांग्रेस प्रेसिडेंट मलिक अर्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत दूसरे बड़े नेता मौजूद हैं।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों के मुद्दे पर चारों तरफ से गंभीर संकट से घिरा है। खरगे ने मनरेगा की जगह नया कानून लाने पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा, मनरेगा कानून को खत्म कर करोड़ों गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को बेसहारा कर दिया गया है। मनरेगा को खत्म करना, राष्ट्रपति महात्मा गांधी का अपमान है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम मनरेगा को लेकर ठोस रणनीति बनाएं और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी जन अभियान चलाएं। खरगे ने कहा, सरकार ने काम करने के अधिकार पर सुनियोजित हमला किया है। खरगे ने मनरेगा कानून की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना ने ग्रामीण भारत का चेहरा बदला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











