
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Shashi Tharoor Statement : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऐसा बयान जारी किया है जिसके बाद सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। थऱूर ने कहा कि विदेश नीति भाजपा या कांग्रेस की नहीं, भारत की होती है। अगर राजनीति में कोई प्रधानमंत्री की हार पर खुश होता है, तो वह भारत की हार की खुशी मना रहा होता है। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करते हुए कहा, “अगर भारत मर गया, तो कौन जिएगा?” पाकिस्तान की पोल खोलते हुए शशि थरूर ने कहा, “पाकिस्तान में सरकार के पास नाम मात्र की ताकत है। वहां कि असली ताकत सेना के हाथों में है।
पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ रेट 2.7 फीसदी है। आर्थिक हालत खराब होने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर है।” थरूर ने भारत को उभरती शक्ति बताते हुए कहा कि तकनीकी मजबूती, साइबर स्पेस और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ भारत की आवाज को और मजबूत कर सकता है। साथ ही भारत अन्य देशों की मदद करने में भी पीछे नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











