
राजासांसी (वीकैंड रिपोर्ट) – No flights departed from Amritsar airport : दिल्ली से यहां आ रही दो फ्लाइट्स और मुंबई से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को घने कोहरे के कारण A.T.C. (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने लैंड नहीं करने दिया। दिल्ली से आने वाली इन फ्लाइट्स को अमृतसर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इस हफ्ते घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से पूरे उत्तर भारत में हवाई यात्रा बाधित हुई और बड़े पैमाने पर देरी और उड़ानें रद हुईं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कुछ दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी (100 मीटर) के कारण कम से कम 10 उड़ानें रद की गईं और 270 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। इस कारण हवाई यात्रियोें को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











