
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Action taken against Amritsar SSP Vigilance : SSP विजिलेंस लखबीर सिंह को पंजाब सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई पंजाब होम डिपार्टमेंट ने आज सुबह चंडीगढ़ से जारी ऑर्डर के मुताबिक की है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई एक IAS ऑफिसर की शिकायत के बाद की गई। एसएसपी लखबीर सिंह के अलावा एक समाजसेवी सहित 5 अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें न तो किसी विभागीय अधिकारी ने औपचारिक रूप से इस कार्रवाई की पुष्टि की है और न ही अभी तक कोई लिखित फरमान मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाद किसी सीनियर IAS अफसर की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। यह मामला 55 करोड़ के डेवलपमेंट के काम से जुड़ा बताया जा रहा है। गौरतलब है कि लखबीर सिंह को इसी वर्ष मार्च में अमृतसर में विजिलेंस विभाग का एसएसपी नियुक्त किया गया था। 25 जून 2025 को चर्चित विक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई में भी उनकी अहम भूमिका बताई जाती रही है। लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर उन पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप सामने आए, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। इससे पहले भी अमृतसर देहाती के एसएसपी मनिंदर सिंह को निलंबित किया जा चुका है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल बनी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











