
बेलघाट (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया महिला हत्याकांड रिश्तों को कलंकित करने वाला है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक ने अवैध संबंधों के संदेह में पहले पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर घर के पीछे गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति से घंटों बातचीत करती है और उसे नजरअंदाज करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 21 दिसंबर की रात भी मोबाइल को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद महिला सो गई। आरोप है कि इसी दौरान पति ने रस्सी से उसका गला कसकर हत्या कर दी।
Crime News : दुर्गंध आने पर शव फिर निकाला, दोबारा किया दफन
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए पहले कम गहरा गड्ढा खोदकर शव दबा दिया। कुछ समय बाद वहां से दुर्गंध आने लगी तो उसने पास ही दूसरा, ज्यादा गहरा गड्ढा खोदकर शव को दोबारा दफना दिया। बदबू दबाने के लिए करीब चार किलो नमक भी डाला और किसी को भनक न लगे, इसके लिए चुप्पी साधे रहा।
चार दिन बाद पिता को लगी भनक, पहुंचा मामला पुलिस तक
जानकारी के मुताबिक आरोपी के पिता उरुवा बाजार में मजदूरी करते हैं। घटना की जानकारी उन्हें चार दिन बाद आरोपी की मां ने फोन पर दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। बताया गया कि महिला की शादी दो साल पहले गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। महिला के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था और मायके में उसका 10 वर्षीय भाई और 8 वर्षीय बहन हैं, जिनकी जिम्मेदारी भी वही संभालती थी।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, पूछताछ में टूटा आरोपी
पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी ने पहले दावा किया कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और वह शव को नदी में बहा आया। इस बयान के आधार पर पुलिस टीम ने नदी किनारे दियारा क्षेत्र में कई किलोमीटर तक तलाश की, लेकिन शव नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ कि अकेले पैदल इतनी दूर शव ले जाना संभव नहीं है। कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने शव दफनाने की सच्चाई कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











