
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- ChatGPT Writing Prompts : अक्सर लोग ChatGPT से बस इतना कहते हैं— “Fix my grammar and typos”। लेकिन कमजोर प्रॉम्प्ट का नतीजा भी कमजोर ही होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका कंटेंट ज्यादा प्रोफेशनल, साफ और प्रभावशाली बने, तो सही प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।
यहां हम आपको ऐसे 7 असरदार ChatGPT प्रॉम्प्ट बता रहे हैं, जिनसे आपका टेक्स्ट सिर्फ गलती-मुक्त ही नहीं, बल्कि ज्यादा बेहतर और नेचुरल भी लगेगा।
1️⃣ प्रोफेशनल एडिटर वाला प्रॉम्प्ट
👉 “एक प्रोफेशनल एडिटर की तरह काम करें और नीचे दिए गए टेक्स्ट में ग्रामर, टाइपो, पंक्चुएशन और क्लैरिटी सुधारें। मतलब वही रखें, लेकिन स्ट्रक्चर और रीडेबिलिटी को काफी बेहतर बनाएं।”
2️⃣ ग्रामर + टोन परफेक्शन
👉 “इस टेक्स्ट की सभी ग्रामर और भाषा की गलतियां ठीक करें और फिर इसे क्लीन, प्रोफेशनल और कॉन्फिडेंट टोन में दोबारा लिखें, बिना मैसेज बदले।”
3️⃣ ह्यूमन-लाइक री-राइट
👉 “इस टेक्स्ट को इस तरह एडिट करें कि यह बिल्कुल नेचुरल और स्मूद लगे, जैसे किसी एक्सपर्ट ने लिखा हो। ग्रामर, फ्लो और टोन पूरी तरह सुधारें।”
4️⃣ क्लैरिटी और प्रिसीजन अपग्रेड
👉 “नीचे दिए गए टेक्स्ट की ग्रामर, लॉजिक और सेंटेंस स्ट्रक्चर की जांच करें और इसे छोटा, साफ और प्रोफेशनल बनाएं, बिना अर्थ बदले।”
5️⃣ फॉर्मल राइटिंग फिक्सर
👉 “इस टेक्स्ट को सही ग्रामर, स्पेलिंग और सेंटेंस स्ट्रक्चर के साथ दोबारा लिखें और टोन को बिजनेस के लिए फॉर्मल बनाएं।”
6️⃣ फ्रेंडली लेकिन प्रोफेशनल टोन
👉 “इस टेक्स्ट की सभी गलतियां ठीक करें और इसे एक दोस्ताना, गर्मजोशी भरे लेकिन प्रोफेशनल अंदाज में री-राइट करें।”
7️⃣ मैसेज क्लीनअप और सुधार
👉 “इस टेक्स्ट को री-राइट करें ताकि ग्रामर सुधरे, दोहराव हटे, रीडेबिलिटी बेहतर हो और मैसेज ज्यादा मजबूत लगे।”
अगर आप वाकई ChatGPT से बेहतर आउटपुट चाहते हैं, तो “Fix my grammar” जैसे बेसिक कमांड छोड़िए और इन स्मार्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कीजिए। फर्क आपको खुद नजर आएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











