
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold-Silver Price : शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार (26 दिसंबर) को स्थानीय बाजार में सोने-चांदी के भाव स्थिर और ऊंचे स्तर पर दर्ज किए गए। 24 कैरेट सोने की कीमत 1,41,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही, जबकि 22 कैरेट सोना 1,31,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं चांदी का भाव 1,37,670 रुपये प्रति किलो रहा।
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दोनों धातुओं की कीमतें ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गईं। कॉमेक्स (Comex) पर सोना 4,523.50 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,502.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने तक सोना 35.50 डॉलर की बढ़त के साथ 4,538.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
Gold-Silver Price : कारोबार के दौरान सोने ने 4,561.60 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर भी छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इस मजबूती का असर आने वाले दिनों में घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











