
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Renault Duster : नई 2026 Renault Duster के ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो जारी कर दिया है। इस SUV को 26 जनवरी 2026 को पेश किया जाएगा। टीज़र में कनेक्टेड LED टेललैंप्स दिखाई दे रहे हैं, जिनके बीच Renault का नया लोगो दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में LED DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) की झलक भी देखने को मिलती है। टीज़र वीडियो को भावनात्मक अंदाज में तैयार किया गया है, जिसमें बच्चों को टॉय Duster के साथ खेलते हुए दिखाया गया है। साथ ही पुराने Duster मॉडल के पहाड़ों, जंगलों और पानी के बीच ड्राइव करते हुए सीन भी शामिल किए गए हैं। वीडियो का अंत “Gangs of Duster” कम्युनिटी के जश्न के साथ होता है, जो यादों और एडवेंचर के जरिए 2026 में Duster की दमदार वापसी का संकेत देता है।
डिजाइन और प्लेटफॉर्म
नई Renault Duster को CMF-B आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। इसका डिजाइन पूरी तरह नया और पहले से ज्यादा बोल्ड होगा। फ्रंट में नया ग्रिल, Y-शेप LED हेडलैंप्स और DRLs, नई फॉग लैंप यूनिट और स्पोर्टी बंपर के साथ बड़े एयर डैम्स दिए जाएंगे। साइड और रियर प्रोफाइल में Y-शेप LED टेललैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, मोटी साइड क्लैडिंग, उभरे हुए व्हील आर्च और रूफ रेल्स देखने को मिलेंगे।
Renault Duster : केबिन और फीचर्स
भारत में आने वाली 2026 Renault Duster का केबिन लेआउट और फीचर्स ग्लोबल मॉडल जैसे ही होने की उम्मीद है। यह SUV पहले से ज्यादा प्रीमियम और फीचर-लोडेड होगी। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, Arkamys Classic 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।
इंजन और मुकाबला
भारत में नई Renault Duster 2026 दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आ सकती है, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन शामिल होंगे। बाद में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे, जबकि 4×4 ड्राइवट्रेन सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में दिया जाएगा। लॉन्च के बाद नई Renault Duster का मुकाबला Hyundai Creta, Tata Sierra, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी लोकप्रिय SUVs से होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











