
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट)- Encounter in Patiala : पटियाला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लक्की पाटियाल गिरोह के एक गुर्गे को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ मन्ना निवासी कोट इसे खां, जिला मोगा के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि सीआईए समाना, सीआईए पटियाला और सीआईए राजपुरा की संयुक्त टीमों को गिरोह से जुड़े बदमाशों की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डकाला रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों का पीछा किया गया। इसी दौरान आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की।
Encounter in Patiala : मुठभेड़ के दौरान मनप्रीत उर्फ मन्ना गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार होने में सफल रहा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी राजपुरा में एक ढाबा मालिक और समाना में एक एनआरआई के घर के बाहर फायरिंग कर फिरौती की मांग कर चुके थे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











