
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold-Silver Price : सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार (25 दिसंबर) को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 1,30,200 रुपए, जबकि चांदी 2,27,200 रुपए प्रति किलो रिकॉर्ड की गई।
Gold-Silver Price : विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2025 सोने और चांदी के निवेशकों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। साल की शुरुआत से ही इन कीमती धातुओं में तेज़ी रही, जो पूरे वर्ष जारी रही। परिणाम स्वरूप निवेशकों को अब तक का सबसे शानदार रिटर्न मिला। रिपोर्ट के अनुसार, चांदी ने साल 2025 में सबसे अधिक मुनाफा दिया। 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 89,700 रुपए प्रति किलो थी, जो अब तक 153 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में 73 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। इस तेजी ने निवेशकों के लिए साल 2025 को सोना और चांदी के लिहाज से सबसे लाभदायक साल बना दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











