
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Easy Citizenship in Foreign : आज के समय में देश के कई लोग बेहतर भविष्य और सुरक्षित जीवन की तलाश में विदेश का रुख कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग विदेश जाकर वहां की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं, वैश्विक अवसर और स्थिर भविष्य मिल सके। अगर आप भी विदेश में नागरिकता लेने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है।
दरअसल, दुनिया के कई देशों में Citizenship by Investment (CBI) प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिनके तहत सीमित निवेश के बदले नागरिकता प्राप्त की जा सकती है। खास बात यह है कि इनमें से कई विकल्प 1 करोड़ रुपये से भी कम निवेश में उपलब्ध हैं। ये प्रोग्राम पूरी तरह कानूनी, तेज प्रक्रिया वाले हैं और इनमें संबंधित देश में लंबे समय तक रहने की अनिवार्यता भी नहीं होती। यानी आपको अपना देश छोड़े बिना विदेशी नागरिकता मिल सकती है।
Easy Citizenship in Foreign : कम निवेश में मिल सकती है नागरिकता
1. डोमिनिका
न्यूनतम निवेश: लगभग 80–85 लाख रुपये (डोनेशन विकल्प)
फायदे: 140 से अधिक देशों में वीजा-फ्री यात्रा, 3–6 महीने में प्रक्रिया पूरी, रेजिडेंसी की कोई बाध्यता नहीं। साथ ही टैक्स बेनिफिट्स और कैरेबियन की आकर्षक लोकेशन।
2. एंटीगुआ और बारबुडा
न्यूनतम निवेश: लगभग 76–85 लाख रुपये
फायदे: 150 से ज्यादा देशों में वीजा-फ्री एंट्री (यूके और यूरोप सहित), परिवार के साथ आवेदन की सुविधा और 5 साल में सिर्फ 5 दिन वहां रहने की शर्त।
3. ग्रेनाडा
न्यूनतम निवेश: करीब 95 लाख से 1 करोड़ रुपये
फायदे: अमेरिका के E-2 वीजा का लाभ, 145 से ज्यादा देशों में वीजा-फ्री यात्रा और परिवार के लिए आसान आवेदन प्रक्रिया।
4. सेंट लूसिया
न्यूनतम निवेश: लगभग 76–90 लाख रुपये
फायदे: खूबसूरत कैरेबियन देश, कोई वैश्विक टैक्स नहीं, 140 से अधिक देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल और 4–5 महीने में नागरिकता।
5. वानुअतु
न्यूनतम निवेश: करीब 1 करोड़ रुपये
फायदे: दुनिया का सबसे तेज CBI प्रोग्राम, महज 60 दिन में नागरिकता, एशिया-पैसिफिक देशों में बेहतर पहुंच और टैक्स हेवन की सुविधा।
इन देशों के CBI प्रोग्राम उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो कम समय और सीमित निवेश में वैश्विक पहचान और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











