
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Wedding Invitation Scam : शादी का कार्ड बन सकता है बड़ा साइबर जाल, WhatsApp पर APK फाइल से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
अगर आपके व्हाट्सएप पर अक्सर शादी का कार्ड या वेडिंग इनविटेशन फाइल आती है और आप बिना सोचे-समझे उसे खोल लेते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। आपकी यही आदत आपको भारी नुकसान में डाल सकती है। साइबर ठगों ने लोगों को फंसाने का एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें एक छोटी सी गलती आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। हालात की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसको लेकर खास एडवाइजरी भी जारी की है और खासतौर पर ‘APK’ नाम की फाइलों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
दरअसल, साइबर अपराधी किसी अनजान या कभी-कभी जान-पहचान वाले नंबर से शादी का कार्ड या wedding invitation.apk, echallan.apk जैसी APK फाइल भेजते हैं। जैसे ही यूजर इस फाइल को खोलता है, उसका व्हाट्सएप और फिर पूरा मोबाइल फोन हैक हो सकता है। इसके बाद हैकर फोन में मौजूद निजी जानकारियों तक पहुंच बना लेता है और बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकता है।
इतना ही नहीं, हैकर आपके ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को वही APK फाइल भेज देता है। जैसे ही कोई और व्यक्ति इस फाइल को खोलता है, उसका फोन भी हैक हो जाता है और इस तरह यह फ्रॉड तेजी से फैलता चला जाता है।
Wedding Invitation Scam : इस साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
- व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर अकाउंट सेक्शन में 6 अंकों का मजबूत पिन बनाएं और 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें।
- किसी के भी द्वारा भेजी गई इनविटेशन लिंक, ऐप या APK फाइल पर क्लिक न करें, चाहे भेजने वाला आपका रिश्तेदार ही क्यों न हो।
- अगर “Allow from this service” जैसा मैसेज आए तो उसे तुरंत स्किप या डिक्लाइन करें।
- हमेशा सतर्क रहें, क्योंकि यह मैसेज आपके किसी परिचित के व्हाट्सएप से भी आ सकता है।
- जरूरत के सभी ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें, किसी लिंक या गूगल सर्च से ऐप डाउनलोड करने से बचें।
- थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े साइबर नुकसान से बचा सकती है, इसलिए APK फाइल देखते ही अलर्ट हो जाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











