
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Yo Yo Honey Singh is in trouble : मशहूर पंजाबी रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने पंजाब DGP से शिकायत कर हनी सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जालंधर से BJP पंजाब के को-कन्वीनर अरविंद शर्मा ने हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी गाने “नागिन” को अश्लील बताया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने और गाने को यूट्यूब समेत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने की मांग की है।
पंजाब DGP को दी गई अपनी शिकायत में अरविंद शर्मा ने कहा कि गाने में अश्लील डांस और न्यूडिटी के आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं, जो पूरी तरह से पंजाबी कल्चर के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एंटरटेनमेंट के नाम पर पंजाबी म्यूजिक और पहचान को खत्म किया जा रहा है। BJP नेता ने कहा कि पंजाब का कल्चर महिलाओं के सम्मान और इज्ज़त के लिए जाना जाता है, लेकिन ऐसे गाने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











