
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट)- Bomb threat to schools : पटियाला के स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स को ई-मेल के ज़रिए धमकी दी गई है। यह खबर सुनते ही ज़िला पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन अलर्ट हो गया है। स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। आज पटियाला के स्कूलों को उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल अलग-अलग स्कूलों को भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने स्कूलों में सिक्योरिटी इंतज़ाम बढ़ा दिए हैं।
इस धमकी भरे ई-मेल में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच बम फोड़ने की धमकी दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर और जालंधर के मशहूर स्कूलों को भी धमकी भरे ई-मेल मिले थे। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को यह धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूल बंद कर दिए गए थे। ज़िला S.S.P. वरुण शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और पुलिस टीमों द्वारा जांच के साथ स्कूलों की सिक्योरिटी पक्की की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











